फेस वार्ता
ग्रेटर नोएडा:- भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए और उसके द्वारा किये गए अवैध निर्माणों को लेकर पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मार्केटिंग आफिस गेट पर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि एक माह बीतने के बाद भी कोई समाधान नही निकला क्यों कि पैरामाउंट बिल्डर और यूपीएसआईडीसी के आर एम अनिल कुमार की मिलीभगत से अवैध निर्माण कर अरबों रुपए का घोटाला हुआ है और जिला प्रशासन आँख बन्द करके बैठा है आर एम अनिल कुमार शनिवार रात लगभग 9 बजे चोरों की तरह पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के अन्दर अपने उन लालची लोगों से मिला जिन लोगों से चोरी छिपे मिटिंग कर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मांग मान ली गयी है और धरना समाप्त हो गया है आर एम अनिल कुमार अपने भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश में लगा है जहाँ अवैध निर्माण किये गये है वहाँ का नया नक्शा पास करने की फिराक में लगा हुआ है और कह रहा है कि बिल्डर ने गेट पर पैदल पथ व अन्य जमीन पर निर्माण कार्य करने के लिए अनुमति मांगी गयी थी जब अनुमति नही मिली तो बिना अनुमति के पैदल पथों.पर निर्माण कार्य कैसे हुआ है सोसायटी निवासी अब भ्रष्टाचार मै लिप्त आर एम अनिल कुमार और पैरामाउंट बिल्डर की सम्पत्ति और अवैध निर्माणों एंव दस्तावेजों मै हेरा फेरी की ईडी व सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे है ।नाराज किसानों व सोसायटी निवासियों ने 25 सितम्बर को धरनास्थल पर विशाल महापंचायत बुलाई है जिसकी पूर्ण रूप से तैयारी हो गई है महापंचायत की तैयारी की जानकरी प्राप्त करने के लिए रविवार को भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय कैमराला चक्रसैनपुर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की सभी कार्यकर्ताओ ने बताया कि महापंचायत की तैयारी पूरी जोर-शोर की गई है और 25 सितम्बर को हजारों की तादाद में कार्यकर्ता पहुंचेगें और आर पार की लडाई लडेंगें राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि सहयोगी किसान संगठनों से भी बात हो गई है जो पूरे दलबल के साथ महापंचायत मै पहुंच रहे है। संगठन की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल ने कहा कि सैकड़ों की संख्या मै संगठन की महिला कार्यकर्ता महापंचायत मै विभिन्न विभिन्न जिलों से पहुंच रही है। इस अवसर पर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य बाबा रगींलाल भाटी, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र खारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, प्रदेश संगठन मन्त्री डाॅ संजीव भाटी,महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव सोनू खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष नागर, प्रदेश महासचिव संदीप, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सचिव अभिषेक सिंह ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष बोबी नागर जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी, जिलाध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, जिला महासचिव विनित शर्मा, जिला महासचिव गजेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनिल भाटी, जिला संगठन मन्त्री राजू सिंह, दादरी तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।