फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा
विहार: बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान संस्थान में बिहार स्मार्ट हैकाथॉन के दूसरे दिन प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था। आईआईटी, पटना के इन्क्यूबेशन सेंटर से आये सीनियर एग्जीक्यूटिव विकास कुमार ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने संस्थान द्वारा किये गए प्रबंधन की भी तारीफ की । हैकाथॉन को सफल बनाने की लिए आईआईटी, पटना से आये मेंटर्स टीम की सदस्यों योगेश यादव, संजीव कुमार मिश्रा, जीतेन्द्र पारीत, आकाश पोडवाल, देवदत्त कुमार, हर्ष किशोर और अभिषेक कुमार ने पूरे समय सभी टीम को मार्गदर्शन प्रदान किया ।
कुछ टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा और उम्मीद है कि कल समय समाप्त होने से पूर्व वे अपना प्रोजेक्ट पूरी तरह तैयार कर लेंगे । प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक नवादा के मोहन गौरव, सावंत कुमार, आयुष राज और सत्यम कुमार की टीम हाइड्रो फ्यूज़न स्वचालित वाहनों की मार्ग में आने वाली बाधाओं को बचाने के लिए प्रोजेक्ट बना रही है । राजकीय पॉलिटेक्निक बेतिया के अंशु कुमार, प्रितेश राज, निरंजन कुमार, और रणजीत कुमार मिश्रा की टीम टेकटाइटंस बैटरी फटने से बचाने की लिए प्रोजेक्ट बना रही है राजकीय पॉलिटेक्निक गोपालगंज के विशाल कुमार , सचिन कुमार, अंजेश कुमार और विवेक कुमार की टीम इलीट ग्रुप रिमोट संचालित नदी की सफाई करने वाली नाव बना रही है । बीकेएनएस पॉलिटेक्निक गोपालगंज के विवेक कुमार, सुमित राज, अमित कुमार और प्रिंस कुमार की टीम गो ग्रीन इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए ताररहित चार्जिंग सिस्टम बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है । राजकीय पॉलिटेक्निक सिवान के रोहित कुमार, कुणाल कुमार, दिव्यम राज और हैप्पी कुमार की टीम एचीवर्स ग्रुप जीएसएम् टेक्नोलॉजी पर आधारित ताररहित इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग सिस्टम बना रही है संस्थान की प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी ने बताया कि विजेताओं का चयन आईआईटी, पटना द्वारा बनाई गयी विशेषज्ञों की टीम कल करेगी ।