Spread the love
132 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

ग्रेटर नोएडा:- नालिज पार्क-२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के निदेशक डा० अंशुल शर्मा ने किया। सर्वप्रथम सभी ने पूर्व राष्ट्रपति जिनकी याद में शिक्षक दिवस मनाया जाता है ऐसे डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी गई।

उसके बाद विद्यार्थियों ने भाषण, दोहे, कविताएं, गीत एवं नाटक के माध्यम से गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार एक शिक्षक ही बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर, बुराई से अच्छाई की और आगे बढ़ाते हुए उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाता है। संस्थान के निदेशक डा० अंशुल शर्मा ने विद्यार्थियों को धन्यवाद तथा आर्शिवाद देते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रयास बच्चों को न केवल अच्छे छात्र बनाने में मदद करते है ब्लकि उन्हें समाज के अच्छे नागरिक भी बनाते है उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी राष्ट्र व समाज निर्माण के सुत्रधार शिक्षक होते है अतः यह सम्मान शिक्षकों के समर्पण व उत्कृष्टता को उजागर करता है। इस अवसर पर संस्थान के डीन, विभागाध्यदक्ष तथा स्ली शिक्षकगण उपस्थित थे।