Spread the love
21 Views

फेस वार्ता।  ग्रेटर नोएडा:- भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व में पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए के विरोध में पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट मेंटेनेंस आफिस गेट पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 15 वे दिन भी लगातार जारी रहा। बृहस्पतिवार को सगंठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी के नेतृत्व कार्यकर्ताओ व सोसायटी निवासियों ने बिजली सम्बन्धित समस्याओ को लेकर एनपीसीएल के चेयरमैन को सम्बोधित ज्ञापन एनपीसीएल के महाप्रबंधक सुबोध त्यागी को सौंपा सोसायटी निवासी एन बी जोशी का कहना है कि विद्युत मीटर पैरामाउंट बिल्डर ने मेंटेनेंस से जोड़कर निवासियों से मनमाने ढंग से बिजली बिल वसूल कर रहा है मल्टीप्लस कनेक्शन के लिए जो सर्वे किया गया था वह अभी पूरा नही किया गया है कुछ निवासियों ने मल्टीप्लस कनेक्शन के लिए फार्म भर कर जमा कर दिए है लेकिन एनपीसीएल की तरफ से कोई समाधान नही किया गया है।

पैरामाउंट गोल्फ मार्ट में ओसी/सीसी नही होने के बावजूद दुकान, आफिस, स्टूडियो में बिजली सप्लाई एनपीसीएल ने कहां से और किसकी अनुमति से दी गई है और पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के चार टावरों की ओसी/सीसी नही है उन टावरों में भी बिजली सप्लाई एनपीसीएल किसकी अनुमति से कहां से उपलब्ध करा रहा है। सोसायटी निवासी कैप्टन धर्मपाल बैंसला का कहना है कि पैरामाउंट बिल्डर ने हरेक महकमे में अपनी साठगांठ बना रखी जिस कारण बिल्डर का अवैध धन्धा फलफूल रहा है.सोसायटी निवासी रत्नेश शुक्ला ने बताया कि पैरामाउंट बिल्डर अपने को चारों तरफ से घिरा देखकर बौखला कर तुच्छ हरकतों पर उतारू हो गया है वृहस्पतिवार को जब सोसायटी निवासी एनपीसीएल के चेयरमैन को ज्ञापन देने गये हुए थे तो बिल्डर ने सोसायटी निवासी लालची किस्म के अपने एक दो दलालों द्वारा यह भ्रमित दुष्प्रचार फैलवा दिया कि धरने पर बैठे लोगों ने मन्दिर को तुड़वाने के लिए यूपीएसआईडीसी में शिकायत की है और अधिकारी मन्दिर तोडने आ रहे है ऐसी नीच हरकत पैरामाउंट बिल्डर इस लिए कर रहा है कि जिससे लोग आस्था के नाम से भडक जायें और उसके खिलाफ चल रहा धरना-प्रदर्शन समाप्त हो जाये सोसायटी निवासियों को उसकी चाल में नही आना है महीपाल चौहान का कहना है कि एनपीसीएल और पैरामाउंट बिल्डर की साठगांठ से पैरामाउंट बिल्डर मेंटेनेंस से विद्युत मीटर अलग करने को तैयार नही है क्यों कि निवासियों से अपने ढंग से बिल वसूला जाता है जिसमें एनपीसीएल भी लिप्त रहती है एनपीसीएल मै निवासियों ने मल्टीप्लस कनेक्शन के लिए फार्म भर सहमति जताई थी जिस पर हां या ना होता है एनपीसीएल कार्यालय मै उन फर्मों पर हां की जगह ना अपने आप ही भर दिए गये जिससे सगंठन के कार्यकर्ता और पैरामाउंट सोसायटी निवासी भडक गये महाप्रबंधक ने शनिवार को सोसायटी में मल्टीप्लस कनेक्शन सहमति के लिए फार्म भरवाने के लिए एनपीसीएल की टीम भेजने के आश्वासन दिया है तब जाकर निवासी शान्त हुए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने चेतावनी दी है कि एनपीसीएल ने सोसायटी निवासियों के विद्युत मीटर मेंटेनेंस से अलग नही किए और पैरामाउंट बिल्डर के अवैध निर्माणों पर बिजली सप्लाई बन्द नही की तो एनपीसीएल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (बलराज) आन्दोलन करने पर बाध्य होगी। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन बलराज के यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोसायटी निवासी रामकुमार ,केपी सिंह, राहुल भाटी, संदीप भाटी, रत्नेश शुक्ला, दर्पण रहेजा, सोविदंर भाटी,गौरव ठाकुर, नवीन भाटी, पी सी जोशी, भगवंत सिंह, आसू चौहान, महीपाल चौहान, दीपक नागर, एन बी जोशी आदि सोसायटी निवासी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी हातम सिंह भाटी ने दी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed