Spread the love
26 Views

फेस वार्ता।

ग्रेटर नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मै पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी निवासियों का पैरामाउंट बिल्डर के तानाशाह रवैए के विरोध में पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्ट सोसायटी के मार्केटिंग आफिस गेट पर 22 अगस्त से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन को आठ दिन बीतने के बाद भी बिल्डर या प्रशासनिक अधिकारी समस्याओ को सुनने नही पहुँचें जिससे क्षुब्ध होकर धरनास्थल पर महापंचायत की गई महापंचायत में किसानों का उमडा जनसैलाब महापंचायत में विभिन्न विभिन्न राज्यों के किसान संगठनों ने भाग लिया किसानों के जनसैलाब को देखते हुए धरनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर छावनी की तरह तब्दील किया गया। भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पैरामाउंट बिल्डर की तानाशाही इस कदर बढ गई है कि जिन निवासियों के पैसों से अपनी जेब गर्म कर रहा है उन्ही लोगों की समस्याओ को सुनने उनके बीच नही आ रहा है बलराज भाटी ने कहा कि बिल्डर को प्रशासन का सरंक्षण मिल रहा है तभी तो बिल्डर सोसायटी के अन्दर अवैध निर्माण कार्य करा रहा है और सोसायटी निवासियों से मनमानी तरीके से प्रति माह लगभग करोडों रूपए मेंटेनेंस के नाम पर लेता है महापंचायत को सोसायटी निवासी रामकुमार नागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ की सुरक्षा में तैनात एन डी एस कम्पनी की सुरक्षा इतनी लचर है कि यहाँ के निवासी सुरक्षित नही है आये दिन गम्भीर घटनाऐं होती रहती है। धरने को भारतीय किसान यूनियन प्रधान के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव प्रधान,किसान संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेश भाटी, कृष्ण नागर, लोकेश भाटी हैप्पी पंडित, मोहित नागर ने सम्बोधित किया।

सोसायटी निवासियों और संगठन के कार्यकर्ताओ का गुस्सा तब फूटा जब धरनास्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व पैरामाउंट बिल्डर समस्याओ को सुनने नही पहुँचा। गुस्साए निवासियों ने पैरामाउंट बिल्डर के मेंटेनेंस आफिस व नोएडा में बिल्डर के हैड आफिस की तालाबंदी कर दिल्ली कूच करने की घोषणा कर दी जैसे ही धरनास्थल से किसान बिल्डर मेंटेनेंस आफिस में तालाबंदी करने के लिए कूच करने लगे तो पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की किसानों और पुलिस-प्रशासन के बीच तीखी नोक-झोंक यूपीएसआईडीसी के सघ० प्रबंधक महेश चंद्र यादव एवं सघ० प्रबंधक धीरज शर्मा वार्ता करने पहुचें लेकिन कोई ठोस ज़वाब नहीं जिससे किसानों ने उन्हें धरने पर बैठा कर आरएम से वार्ता कराने का आश्वासन दिया और समाधान का आश्वासन दिया राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा सिवाल महिला विंग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट विजय प्रताप राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य चंद्रपाल बंसल राष्ट्रीय कार्यकरणी जितेंद्र सिंह राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य राजेश सिंह राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य रागीलाल बाबा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष अवधेश यादव कानौज  पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी युवा प्रदेश अध्यक्ष युवा विपिन खारी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष गुर्जर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भड़ाना प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी प्रदेश संगठन मंत्री विजय ठेकेदार प्रदेश सचिव यामीन अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रशांत भती नोएडा महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव जिला अध्यक्ष मुरादाबाद फहीम मंसूरी, गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष रामवीर भाटी बुलंदशहर जिला अध्यक्ष हेमंत पंडित जिला अध्यक्ष कन्नौज जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह मुजफ्फरनगर विकाश धोल्डली जिला अध्यक्ष युवा हापुड़ सचिन नागर दादरी तहसील अध्यक्ष सोविंद्र भाटी कच्ची भाटी ब्लॉक अध्यक्ष राहुल भाटी जिला उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र वैष्णव निवासी रामकुमार नागर, राहुल भाटी, दर्पण सिंह, एन बी जोशी, कैप्टन धर्मपाल सिंह, दीपक नागर, सोविदंर भाटी, गौराव सिंह, नवीन भाटी, महिपाल सिंह, आशु चौहान, के पी सिंह, रत्नाकर सिंह, संदीप नागर, दीपक नागर एवं रेजिडेंट रहे।

Loading