Spread the love
24 Views

फेस वार्ता 

नोएडा: वाणिज्य कर विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा सेक्टर 148 GST कार्यालय में उद्यमियों और व्यापारियों की मीटिंग का आयोजन GST कमिशनर श्रीमती चांदनी सिंह के सानिध्य में रखी गई। नोएडा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न व्यापारी संगठन इस कार्यशाला में उपस्थित हुए, अपर आयुक्त ग्रेड टू श्रीमान विवेक आर्य द्वारा GST में आ रही दिक्कतों के बारे में सभी प्रतिनिधिमंडलों से विस्तार से चर्चा की गई ,बिलो मे हुई मानवीय भूल पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन द्द्वारा विशेष आवाज़ उठायी गई जिस पर अपर आयुक्त विवेक आर्य ने कहा कि छह बिंदुओं पर विभाग द्वारा चालान नहीं काटा जाता है।

उन्होंने कहा कि सभी को बिल बनाते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए एक छोटी सी भूल कई बार बहुत बड़ा नुक़सान का कारण बन जाती है। फिर भी शासन चाहता है जहाँ टैक्स चोरी की मंशा न हो वहाँ उस व्यापारी के साथ कुछ भी ग़लत न हो। वाणिज्य कर विभाग की कमिशनर श्रीमती चाँदनी सिंह ने सबसे पहले सभी व्यापारी संगठनों से परिचय किया और विश्वास दिलाया कि शासन हमेशा व्यापारियों की और उद्यमियों की सुरक्षा और सहायता के लिए बना है। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी बाज़ारों की अलग अलग मीटिंग रखी जाएगी और वहाँ हो रही समस्याओं के बारे में जानकर उसका समाधान करवाया जाएगा। श्रीमती सिंह ने GST में पंजीकरण बढ़ाने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से आग्रह किया। इस पर प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर हम सभी बाज़ारों में GST के कैंप लगवाएंगे। एन ई ए से आलोक गुप्ता ने वाणिज्य कर विभाग को कई प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें शासन द्वारा कहा गया कि व्यापारी हमारे लिए रीढ़ की हड्डी है। इनके विकास के लिए हम सदैव आपके साथ है । प्रसिद्ध व्यापारी नेता मनोज भाटी ने डस्ट और रोड़ी की गाड़ियों में आ रही दिक्कतों के लिए प्रशासन को अवगत कराया। इस पर ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुशवाहा ने कहा कि जिलाधिकारी से बात कर इसका निराकरण कराया जाएगा और भविष्य में व्यापारियों को कोई दिक़्क़त न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने कहा कि जब हम एक बार टैक्स भर देते हैं उसके बाद यदि वो माल बेचने वाली फ़र्म फ़्रॉड हो जाए तो इसमें माल ख़रीदने वाले व्यापारी का क्या दोष है। सरकार को इसके लिए नए सिरे से सोचना चाहिए। ज्वाइंट कमिश्नर दीप्ति कटियार ने कहा कि इस विषय में शासन से अनेक बार बात होती है और अनेक परिवर्तन भी हुए हैं। एक्जीबिशन कारोबार से जुड़े अभिषेक शर्मा ने कहा कि नोएडा जैसे शहरों में सरकार द्वारा विदेशी तर्ज़ पर प्रदर्शनी लगायी जानी चाहिए जिससे यहाँ व्यापार बढ़े और सरकार को बड़े पैमाने पर टैक्स की प्राप्ति हो सके। बार चेंबर एसोसिएशन से नक़वी ने कहा कि अपील में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों और वकीलों के लिए प्रथम तल पर ही कार्यालय बनाया जाए। उपायुक्त प्रशासन रोहित मालवीय ने कमिश्नर मैडम के आदेश से सभी समस्याओं को लिखित में शासन तक पहुँचाने की बात कही। आज कि इस मीटिंग में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रल के ज़ोनल अध्यक्ष सतेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।इस बात की जानकारीउत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन द्द्वारा दी गई।

Loading