फेस वार्ता
“देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें आपको खुशियां सारी…
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं”
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रमुख हिन्दू त्योहारों में से एक है और पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।।इसी उपलक्ष्य में शुक्रवार को ग्रेटर नॉएडा स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयनका स्कूल में विद्यालय परिसर में कक्षा प्री प्राइमरी और ग्यारवीं के छात्रों के द्वारा जन्माष्टमी के पावन पर्व पर अत्यंत प्रभावशाली विशेष प्रार्थना सभा प्रस्तुत की गई।और इस त्यौहार को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया।
जिसमें छात्रों ने कृष्ण लीला का बहुत ही सुन्दर प्रदर्शन किया। भगवान श्री कृष्ण की कई कथाएँ सुनाई और जीवन परिचय से अवगत करवाया। छात्रों ने कृष्ण भजन और नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। छोटे बच्चों की राधा कृष्ण की छवि ने सबका मन मोह लिया। इस मौके पर इस्कॉन संस्था को भी आमंत्रित किया गया और उनके द्वारा भी श्रीकृष्ण संक्रिर्तन प्रस्तुत किया जिसमें सभी अध्यायकगण ,विधर्थियों सहित सब झूम उठे और कृष्ण भक्ति में मग्न हो गए। हमारी प्रधानाचार्य डॉ. रेनू सहगल जी ने सभी छात्रो को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए छात्रों की प्रस्तुति को सराहा और बताया कि श्री कृष्ण ने बुराई पर जीत के लिए जन्म लिया। सभी छात्रों को आर्शीवाद देते हुए और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।और अंत में दही हांडी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।