Spread the love
4 Views

Loading

पूजनीय विजय कौशल महाराज ने भगवान राम के बाल्यकाल की अनेक लीलाओं की कथा बताई।

नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण: पूजनीय विजय कौशल महाराज ने भगवान राम के बाल्यकाल की अनेक लीलाओं की कथा बताई,भगवान राम के जन्म के बाद अयोध्या में खुशियां मनाई और सभी नगर निवासियों ने कैसे सुख प्राप्त किया।

भगवान राम के जन्म के बाद कैसे देवी देवता सभी अवध में भगवान के दर्शन करने आये.भगवान के नाम को महिमा प्रकट करते हुए महाराज ने बताया कि इस कलयुग में हम कैसे भगवान को प्राप्त कर सकते हैं..कैसे भगवान के साथ जुड़ने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं इसका केवल एक उपाय है भगवान को कथा को सुनना।भगवान राम के जन्म के बाद अयोध्या में जैसे आनंद का ज्वार आ गया हो इसी प्रसंग के बाद सभी भक्त ऐसे नाचे जैसा साक्षात नोएडा स्टेडियम के पंडाल में अवध आ गया हो.महाराज जी ने आज की कथा में बताया कि कैसे एक व्यक्ति अपने परिवार समाज देश धर्म in की सेवा कर सकता है उसके लिए सबसे बड़े प्रेरणास्रोत हैं प्रभु श्री राम.आज की कथा में 3000 से 3500 भक्त कथा में उपस्थित रहे.महाराज जी ने बताया कि हमें कैसे जीवन भगवान राम के परिवार से प्रेरणा लेनी चाहिए.कथा के प्रारंभ में मंगलमय परिवार नोएडा के अध्यक्ष महेश गुप्ता जी ने देश के कोने कोने से आये अनेक गनमान्यौ का स्वागत किया. उन्हें वृन्दावन में चल रही श्रीजी रसोई से जुड़ने के लिए आह्वान किया। कथा में नेवैद्य शर्मा, परमात्मा शरण बंसल, धर्मपाल गोयल, एन के अग्रवाल, एस एन गोयल, प्रमोद शर्मा, संजय गोयल, संजय गुप्ता, संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल , महेंद्र शाह, विमल अग्रवाल, मुकुल वाजपेयी, राजीव अजमानी , मनीष गुप्ता, संदीप तायल, पवन शर्मा, संजय बाली, अजय पुन्डीर, विनय अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *