Spread the love
143 Views

Loading

फेस वार्ता 

दिल्ली- हडको क्षेत्रीय कार्यालय, पंचम तल, हडको हाउस, लोधी रोड, नई दिल्ली में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा हाउसिंग एण्ड अर्बन डवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। उक्त एम.ओ.यू. पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से डॉ० अरूणवीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा हडको से श्री संजय कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक द्वारा हस्ताक्षर किये गये।

एम.ओ.यू. हस्ताक्षर के समय प्राधिकरण की ओर से श्रीमती श्रुति, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कपिल सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, शैलेन्द्र कुमार भाटिया, विशेष कार्याधिकारी, विशम्भर बाबू, महाप्रबन्धक (वित्त), अशोक कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक (वित्त), नन्द किशोर सुन्दरियाल, वरिष्ठ स्टॉफ ऑफिसर उपस्थित रहे। इस एम.ओ.यू का मुख्य उद्देश्य प्राधिकरण की विशेष परियोजनाओं फिल्म सिटी, औद्योगिक सैक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, हाउसिंग प्रोजेक्टस् आदि के लिए भूमि का क्रय/अधिग्रहित करना तथा उनके अवस्थापना विकास कार्यों हेतु कम ब्याज दर पर हडको द्वारा प्राधिकरण को ऋण प्रदान करना है। साथ ही हडको प्राधिकरण की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रबन्धन एवं नियोजन, हेतु परामर्श सेवाए भी प्रदान करेगा जिससे प्राधिकरण की परियोजना में लागत नियंत्रण, गुणवत्ता तथा परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने में सहायता प्राप्त होगी।