Spread the love
145 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने स्वतंत्रता दिवस पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित आम लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के उपरांत जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज आजादी का महापर्व मनाते हुए हम उन वीर बलिदानियों को नहीं भूल सकते जिन्होंने इस मातृभूमि को अंग्रेज़ जालिमों से आज़ाद करने के लिए हँसते हँसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।

महात्मा गाँधी जी ने आज़ादी के आंदोलन का नेतृत्व किया और उच्च कुलीन वर्ग से आने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने जीवन के अनेक कीमती वर्ष आज़ादी पाने के लिए आन्दोलनों के दौरान जेल में गुज़ार दिए, और ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो न सिर्फ हमें इस आज़ादी का मान समझाते हैं बल्कि हमें कर्तव्यबोध भी करते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण के दौरान धर्म सिंह बाल्मीकि, श्रुति कुमारी,दुष्यंत नागर, महाराज सिंह नागर, रिजवान चौधरी, मुकेश शर्मा, नीरज लोहिया एडवोकेट, कपिल भाटी एडवोकेट, किशन शर्मा, चरण सिंह भाटी, अजय पहलवान, नितीश चौधरी, अवनीत बैसोया, गौतम सिंह, बिन्नू नेता जी, पुनीत मावी, तनवीर अहमद, अनवर मालिक, रूपेश भाटी, सचिन भाटी, ओपेन्दर भाटी, धीरा जीनवाल, रमेश जीनवाल, चंद्रपाल प्रधान, सचिन जीनवाल, राजू आदि कार्यकर्ता व लोग उपस्थित थे।

You missed