फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
प्राधिकरण की जमीन पर भी कब्जा जमाए हुए हैं। तुगलपुर में झुग्गी
जेवर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मनोज चौधरी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को ट्विटर हैंडल से शिकायत भेजते हुए मांग की है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुगलपुर की सड़कों को साफ- सुथरा, खुला और आवागमन होने योग्य बनाया जाए।
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तुगलपुर गांव में आम रास्तों पर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की भूमि पर ही झुग्गी बस्ती और दुकानदारों का बसेरा बना हुआ है। आपको अवगत कराएं तुगलपुर में एनपीसीएल दफ्तर से प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर, बेक्सन हॉस्पिटल की तरफ जाएं या अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान की ओर आते
हुए मैन रोड को ठेली पटरी वालों का पूरी तरह से कब्जा हुआ है। फर्नीचर के दुकानदार और झुग्गी बस्ती वालों का कब्जा बना तथा कई जगह अवैध रूप से पानी के पाइप को तोड़कर पानी के कनेक्शन लगाए हुए हैं। इस अतिक्रमण के चलते हुए आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़कों के अलावा झुग्गी बस्ती वाले खाली पड़ी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर भी कब्जा जमाए हुए हैं। यह झुग्गी बस्ती वाले लोग के अपने निवासों में बिजली तक है। लेकिन बिजली कहां से प्राप्त है संतोष जनक जवाब नहीं मिला तुगलपुर में यह अतिक्रमण का खेल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निचले अफसरों और साथ ही एनपीसीएल के ऑफिस के नाक के नीचे खुले आम चल रहा है?