Spread the love
164 Views

Loading

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:

ग्रेटर नोएडाः सिरसा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के चेयरमैन राकेश कुमार द्वारा विद्यालय की एन०सी०सी० की बालक एवं बालिकाओं की टुकड़ियों के निरीक्षण के साथ प्रारंभ हुआ । विद्यालय के चेयरमैन राकेश कुमार ने झंडा फहराया। इसके पश्चात् एन०सी०सी० कडेट्स ने मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देशभक्ति गीत तथा समूह नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यालय की शिक्षिका रेनू भाटी ने स्वतंत्रता के महत्त्व को दर्शाता हुआ भाषण दिया ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में चेयरमैन राकेश कुमार ने दिवंगत राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी का संस्मरण सुनाते हुए बच्चों को राष्ट्रीय पर्वों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने भी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 में वरिष्ठ नागरिक समाज के निमंत्रण पर उनके द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए जिसकी सभी लोगों ने दिल खोल कर प्रशंसा की ।

You missed