Spread the love
51 Views

फेस वार्ता: 

ग्रेटर नोएडा:- भाजपा कासना मंडल टीम के द्वारा कस्बा बिलासपुर में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और रामपुर गांव में लगी शाहिद प्रदीप कुमार की प्रतिमा पर साफ सफाई कर माला अर्पण कर महापुरुषों को और शहीदों को याद किया इस दौरान बिलासपुर कस्बे के चेयरमैन पति संजय भैया ने बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान के बारे में अवगत कराया शाहिद प्रदीप कुमार की प्रतिमा गांव परिवार के लोगों के साथ मंडल अध्यक्ष दिनेश भाटी कहां की हम जो अपने घरों में सुरक्षित हैं

आज इन शहीदों की कुर्बानी की वजह से सुरक्षित है इसलिए हमें इनकी शहादत को याद रखना चाहिए इसी क्रम में इंद्रजीत टाइगर प्रभारी कासना मंडल द्वारा संबोधन में कहा हमारी देश की सीमाएं सुरक्षित है तो आज हम भी सुरक्षित हैं नहीं तो कोई भी देश हमें गुलाम बन सकता है हमें अपने शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए ग्राम निवासी सुरेंद्र भाटी ने भी शाहिद प्रदीप कुमार के बारे में बताया कि वह सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे एक सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कई आतंकियों से अकेले ही सामना कर अपने साथियों की जान बचाने के लिए खुद वीरगति को प्राप्त हो गए यह सब कथा सुनते हुये उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम होगी इस दौरान राजेंद्र चौहान,निकुंज शर्मा, बबलू भाटी, सोवोद्र भाटी विनय चौटाला, सुशील अग्रवाल,आदेश तायल, अनुपम तायल, भूपेंद्र शर्मा, ममता शर्मा, रजनी तोमर, अतीक पठान,नीलकमल सचिन सेठ जी,कुलदीप शर्मा, योगेश भाटी आदी।

Loading