Spread the love
173 Views

21 total views , 1 views today

फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:- 

सूरजपुर:- गौतमबुधनगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में बीते दिन संसद में राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के विरोध में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया व विरोध स्वरूप पुतला दहन का प्रयास किया।

जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि कल जिस प्रकार से संसद में इस देश के लिए सबसे ज्यादा कुर्बानी देने वाले गांधी परिवार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सांसद कुंठित मानसिकता के धनी जिन्होंने सी० ए० ए० प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को गोली मारने तक का नारा लगाया था उन अनुराग ठाकुर ने इस देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले अपने प्राणों की आहुति देने वाले गांधी परिवार के सदस्य और कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े व सांसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ बेहद अपमानजनक तरीके से जो कटाक्ष कल संसद में किया वह हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को कतई बर्दाश्त नहीं है। ऐसी मानसिकता रखने वाले नेताओं को हम सड़क से लेकर के संसद तक घेरने का काम करेंगे। सांसद अनुराग ठाकुर को अपने इस गिरे हुए वक्तव्य के लिए जो कल उन्होंने संसद में दिया है, देश से देश के ओबीसी समाज से देश के दलित वर्ग से और देश के उन सभी लोगों से जो इस देश को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए अथक प्रयास करते आए हैं उन सबसे माफी मांगनी चाहिए।देश के प्रधानमंत्री को अपने सांसद के इस वक्तव्य पर माफी मांगनी चाहिए खेद प्रकट करना चाहिए। विरोध प्रदर्शन मार्च में गौतम अवाना, दुष्यंत नागर, धर्म सिंह वाल्मीकि, नीरज लोहिया एडवोकेट, कपिल भाटी एडवोकेट, अरुण भाटी, सतीश शर्मा, महाराज सिंह नागर, निशा शर्मा, श्रुति गुप्ता, वसील अहमद, अशोक पंडित, कैलाश बंसल, अरविन्द रेक्सवाल, संदीप नागर, बिन्नू नेता, मोहित भाटी एडवोकेट, सचिन शर्मा, सचिन भाटी, रूपेश भाटी, करतार धीमान, लोकेश, राजू आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया।

You missed