21 Views
फेस वार्ता। भारत भूषण शर्मा:-
ग्रेटर नोएडा: रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा व भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के नेता बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर जीरो पॉइंट यमुना एक्सप्रेसवे पर रक्तदान शिविर लगाया व पौधारोपण भी किया इस अवशर पर क्षेत्र के किसानों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया।
इस अवशर पर पवन खटाना सुनील प्रधान के साथ साथ किसान नेता मौजूद रहे ।रोटरी क्लब से कैम्प में रो0 सौरभ बंसल, रो0 शैलेश वार्ष्णेय रो0 विनोद कसाना रो0 राहुल शर्मा, व अन्य लोग मौजूद रहे।रो0 विनोद कसाना मीडिया प्रभारी ने दी