जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया तथा कंपनी के हेम स्पेयर कम्पनी नीयर डेल्टा-1 मैट्रो स्टेशन सैक्टर- 27 ग्रेटर नोएडा के बिल्डर संकल्प शुक्ला व कम्पनी प्रबन्धक संजय राय द्वारा अपनी कम्पनी की साइटों पर ठेकेदारों व मज़दूरों से करोडों रुपयों के कार्य कराये जिसमें भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के प्रदेश संगठन मन्त्री विजय राघव ठेकेदार से भी कम्पनी ने कार्य कराये जिसमें विजय ठेकेदार का लगभग पचपन लाख रूपये कम्पनी पर बकाया है जिसे कम्पनी हड़पना चहाती है विजय ठेकेदार पर मजदूरों व उधार में दुकानदारों से लिए गये सामान का कर्ज हो गया है जिससे विजय की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है कम्पनी ने कार्यकर्ता एम,डी,अबू कलाम आजाद से भी लेवर सप्लाई का काम कराया लेवर के लगभग सत्तर लाख रुपए कम्पनी पर बकाया है जिन्हे कम्पनी देने मै आनाकानी कर रही है। गरीब मज़दूरों और ठेकेदारों के परिवार कम्पनी के मालिकों के कारण कर्ज मै डूब गये है और भूखमरी के कगार पर है।
ऐसे और भी अनेकों गरबी मजदूर है जिनके साथ बिल्डर अत्याचार कर रहे हैं जिला प्रशासन को गरीब मज़दूरों को न्याय दिलाने के लिए ऐसे बिल्डरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
महोदय कम्पनी के जिन कर्मचारियों व कम्पनी मै कार्यरत अघिकारियों ने अपनी देख रेख में मज़दूरों और ठेकेदारों से कार्य कराये और उनके कार्यों की जांच के बाद बिल तैयार किए गए उन्ही को कम्पनी ने नौकरी से निकाल दिया जो भी कम्पनी का अधिकारी गरीब मज़दूरों और ठेकेदार का सही बात का पक्ष रखता है कम्पनी मजदूरों और ठेकेदारों से बेईमानी की नियत के कारण उन्हीं कर्मचारियों को निकाल देती है और नये कर्मचारी व अधिकारी नौकरी पर लिए जाते है फिर वो कहते है कि हमारे सामने कार्य नही हुए इस तरह से बिल्डर मन मानी गुंडागर्दी कर रहे है। महोदय संगठन के कार्यकर्ताओ ने कई बार बिल्डर के आफिस मै कम्पनी के अधिकारियों से बैठकर शान्तिपूर्ण तरीके से वार्ता की है दो-तीन दिन मै सभी मज़दूरों व ठेकेदारों का बकाया देने का समय लेते लेते तीन महीनों से गुमराह किया गया। भारतीय किसान यूनियन (बलराज) अनुरोध करते हुए कहा है कि है कि हेम स्पेयर कम्पनी के मालिक बिल्डर संकल्प शुक्ला व संजय राय पर कार्यवाही कर एक सप्ताह में गरीब मज़दूरों व ठेकेदारों का बकाया रकम का भुगतान कराया जाए अन्यथा भारतीय किसान यूनियन (बलराज) दिनांक 21/5/2024 को हेमस्पेयर कम्पनी सैक्टर 27 ग्रेटर नोएडा नीयर डेल्टा-1 मेट्रो स्टेशन बिल्डर के निर्माण कार्य बन्द कराकर हेम स्पेयर कम्पनी के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देने पर बाध्य होगी यदि उसमें किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।