Spread the love

फेस वार्ता। भारत शर्मा:

एच. आई.एम. टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में प्रेस वार्ता का आयोजन

आज दिनांक 30/04/2024 को एच. आई.एम. टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में एचआईएमटी समूह के अध्यक्ष हेम सिंह बंसल ने अगामी 2 तथा 3 मई 2024 को होने वाले भव्य रोजगार मेला जॉब क्वेस्ट एक्सपो 2024 के बारे में विस्तार से बताया।

बंसल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य एक ही स्थान पर दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश व् निकट राज्यों के विद्यार्थियों को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध कराना है। बंसल ने कहा कि HIMT ग्रुप समूह विगत वर्ष से इस प्रकार के आयोजनों को करता आ रहा है जिनमें विभिन्न क्षेत्रों की अनेक कम्पनियां हिस्सा लेती आयी हैं

इस मौके पर कार्यकारी निदेशक डॉ. विक्रांत चौधरी ने बताया कि अभी तक 2200 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं।
आईटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मार्केटिंग, बैंकिंग, फार्मास्युटिकल, बायोटेक्नोलॉजी, लीगल सर्विसेज और अन्य क्षेत्रों की तीस से अधिक कंपनियों ने इस मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए अपनी पुष्टि दी है।
चेयरमैन बंसल ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल नौकरी चाहने वालों को फायदा होगा बल्कि कंपनियों को उम्मीदवारों के बड़े समूह का विश्लेषण करने का भी मौका मिलेगा ताकि वे सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों का चयन कर सकें।

इस अवसर पर समूह निदेशक प्रो. (डॉ.) सुधीर कुमार ने कहा कि एचआईएमटी यह सुनिश्चित करेगा कि अधिकतम प्रतिभागियों के हाथ में नौकरी के प्रस्ताव हों। उन्होंने सभी आवेदकों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर निदेशक प्रबंधन अध्ययन प्रो.(डॉ.)पंकज कुमार निदेशक फार्मेसी, प्रो.(डॉ.) अनुज मित्तल,प्रिंसिपल लॉ, प्रो.(डॉ.) त्रिभुवन अग्रवाल, प्रिंसिपल एजुकेशन, डॉ. मनोरमा शर्मा, एडमिन अधिकारी कविता चौधरी, एचओडी आईटी, नरेंद्र उपाध्याय, प्लेसमेंट प्रमुख-. राजेश वाही, आईटी मैनेजर, भूपेन्द्र नागर भीउपस्थिति रहे I

Loading