Spread the love
136 Views

Loading

दादरी विधायक तेजपाल नागर के कार्यालय पर प्रतिष्ठित लोगों ने किया भाजपा प्रत्याशी का समर्थन, 23 अप्रैल की महापंचायत को सफल बनाने के लिए हुई बैठक 

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के दादरी के विधायक तेजपाल नागर के कार्यालय पर ग्रेटर नोएडा शहर के सम्मानित व जिम्मेदार लोगों ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को समर्थन में सहयोग करने का निर्णय लिया इस बारे में हमें भाजपा के युवा नेता बृजपाल राठी ने बताया कि तिलपता चौक के पास डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में महापंचायत का आयोजन

 23 तारीख को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सांसद रमेश बिधूड़ी व भाजपा के कई सीनियर नेता उपस्थित रहेंगे

इस मौके पर कचेड़ा गांव के यशपाल प्रधान, रोजा जलालपुर के सतपाल नागर, और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र डाढा, सुरेंद्र प्रधान, जेवर से प्रत्याशी रहे मनोज चौधरी,  संजय भैया, ईलम सिंह नागर,अनिल डाढा, राजू नागर तुगलपुर, राजीव नागर बादलपुर, मोहित गुर्जर, सुमित भाटी खानपुर, फिरे प्रधान, मोहित, वीरपाल मावी, मोनू गुर्जर, आदेश भढ़ाना ईलम सिंह नागर ,दलबीर सिंह, अनिल नागर,राजीव नागर ,कपिल नंबरदार, संजय चेची, ओमकार भाटी, मनवीर नागर ,यशवीर नागर ,सुनील चावड़ा,मुकेश नागर,आयुष भाटी,आनंदभाटी , गौरव नागर भी मौजूद रहे