Spread the love
98 Views

Loading

 जेवर:- राजेंद्र सोलंकी बसपा प्रत्याशी ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा के जेवर क्षेत्र के  रामपुर बाँगर, दयानतपुर थोरा, चाँगोली आदि गाँव में जन सम्पर्क किया। गाँवों में लोगों ने प्रत्याशी को गाँव की और से समर्थन दिया।

प्रत्याशी ने बताया कि डॉ महेश शर्मा ने क्षेत्र का विकास ना करके केवल अपने अस्पतालों और अपने अन्य व्यवसायों का विकास किया है। क्षेत्र में विकास ना करके मेरे अपने क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय किया है। गत चुनावी दौर में लोगों से झूठे आश्वासन कर लोगों के साथ ठगी की है जिसे क्षेत्रवासी पहचान चुके हैं। इसलिए अब क्षेत्र की जनता सांसद का बदलाव करने का मन बना चुकी है। थोरा गाँव में सभा में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने भी डॉ महेश शर्मा पर सीधे निशाने साधे उन्होंने बताया कि पूर्व सांसद ने कोरोना काल में भी क्षेत्रवासियों की कोई मद्द नहीं की अन्यथा वह चाहते तो हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में उनका सबसे ज्यादा कब्ज़ा होने पर वह गरीबों और असहाय मरीज़ों की मद्द कर सकते थे फलस्वरूप मृतकों की संख्या का आँकड़ा कम हो सकता था। मौक़े पर प्रताप फौजी, फिरे चौहान, जोगिंदर बसपा अध्यक्ष, आदि लोग मौजूद रहे

You missed