फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-
गौतमबुद्धनगर :-भाजपा लोकसभा प्रत्याशी, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के दादरी विधानसभा के मायचा, फतेहपुर रामपुर, डाबरा, रिठौरी, अजायबपुर, रायपुर बांगर, घोड़ी बछेड़ा, जुनपत एवं मकोड़ा आदि गाँवों में जनसम्पर्क कर वरिष्ठ जनों के पैर छूकर उनका आर्षीवाद लिया और आत्मीय भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षो की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा ने कहा गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना, किसानों को खेती करने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक लाभ मिला है जिससे किसानों को काफी फायदा हुआ है। मोदी सरकार के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मेट्रो का काफी विस्तार हुआ है जिसमें वहां के निवासियों को यातायात में काफी सुविधा मिल रही है। पिछले 10 वर्षों में देश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में खुशहाल हुआ देश गारंटी के साथ विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है और लोगों से तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिये कमल के फूल पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और कहा यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री का चुनाव है। आज हमारी पार्टी के पास विश्व लोकप्रिय नेता है।कार्यक्रम के दौरान दादरी विधायक तेजपाल नागर, पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, सांसद प्रतिनिधि बलराज भाटी, राजेन्द्र प्रधान, पप्पू प्रधान, मण्डल अध्यक्ष, मनोज भाटी, मेजर भाटी, देवचंद नागर, आनन्द भाटी, रकम सिंह भाटी, श्यामवीर प्रधान, दिनेष एडवोकेट, अनिल शर्मा, विकास भाटी, विकास पण्डित, पवन भाटी, सतेन्द्र भाटी, देवानन्द भाटी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
इस बात की जानकारी मीडिया पभारी कर्मवीर आर्य ने दी