Spread the love
107 Views

Loading

फेस वार्ता:-

ग्रेटर नॉएडा :- जीएलबीआईएमआर में एक दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के पूर्व छात्रों ने भाग लेकर अध्यापको से अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति और संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने पूर्व छात्रों को कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

और सभी को भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की निदेशक डॉ. सपना राकेश के सशक्त संबोधन के साथ हुई। डॉo सपना राकेश ने पूर्व छात्रों के साथ उनके विचार और जीवन यात्रा पर गहन अंतर्दृष्टि साझा की। सत्र में छात्रों ने ईटीएल की दुनिया की खोज पर चर्चा करते हुए विभिन्न क्षेत्रों के अपने अनुभवों से अवगत कराया। “टीम सहयोग” के पूर्व छात्रों ने एक परिवर्तनकारी सत्र “कक्षा से क्यूबिकल्स” का भी आयोजन किया। अंत में एक प्रश्नओत्तर सत्र में प्रथम वर्ष के छात्रों ने पूर्व छात्रों से अपनी जिज्ञासा से भरे सवाल पूछे। कार्यक्रम के बाद क्रिकेट का एक मैत्री मैच खेला गया जिसे फैकल्टी इलेवन ने जीता। इस दौरान सभी अध्यापक गण और छात्र मौजूद रहे।