फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-
गौतमबुद्धनगर 10.03.2024:- कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा, गोलचक्कर चौक सैक्टर 15,18,27 सैक्टर 52,62,104, छिजारसी, किसान चौक व जगतफार्म गोलचक्कर के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 21 वाहन टो किये गये, 26 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 12 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में रोड सेफ्टी सैल टीम द्वारा मैट्रो स्टेशन सैक्टर 52 पर ऑटो/ई-रिक्शों चालकों व आमजन को यातायात नियमों एवं संकेतो के बारे में जागरूक किया गया। यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा महिला सशक्तिकरण अभियान की टीम के साथ संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम ग्राम-सरफाबाद में आयोजित कर महिलाओं एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।*
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरणः-
1.बिना हेल्मेट – 2823, 2.बिना सीट बेल्ट – 56, 3. तीन सवारी – 54 ,4. मोबाइल फोन का प्रयोग – 16
5. नो-पार्किंग – 507, 6. विपरीत दिशा – 233
7. ध्वनि प्रदुषण – 9, 8. वायु प्रदुषण – 19
9.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 65, 10.रेड लाईट उल्लंघन – 72
11. बिना डीएल – 27, अन्य – 236
कुल ई-चालान – 4127, कुल सीज वाहन – 26