Spread the love
113 Views

7 total views , 1 views today

फेस वार्ता: 

ग्रेटर नोएडा:- भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं कोर कमेटी बैठक का आयोजन GNIOT कॉलेज नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय सचिव कलेस्टर ओमप्रकाश धनखड प्रदेश कैबिनेट मंत्री कपिल देव अग्रवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिसोदिया रहे बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने बैठक का संचालन लोकसभा प्रभारी अनिल शिसोदिया लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए कहा ओमप्रकाश धनखड ने कहा कि आज भारत में बदलाव आया है आज भारत का विश्व पटल पर सम्मान बढ़ा है आज भारत आर्थिक क्षेत्र में पाँचवें स्थान पर है

और जल्द ही तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप नजर आयेगा आज आम जन मानस के लिये अंतिम पंक्ति के वियक्ति तक योजनाओं से विकास हो रहा है

हम सबको फिर एक बार मोदी सरकार बनानी उसके लिये बूथ समिति पन्ना प्रमुख तक बैठकों का निरन्तरआयोजन लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार करेंगे प्रदेश कैबिनेट मंत्री कलेस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है हर घर तक सरकार की उपलब्धि योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना है ताकि एक बार फिर मोदी सरकार 400 पार के साथ बने उसके लिये काम करेंगे आयोजन सेसतेंद्र शिसोदिया ने कहा कि गौतमबुधनगर लोकसभा सीट पहले भी अच्छे वोटो से जीते थे और अबकी बार ऐतिहासिक वोटो के साथ उत्तर प्रदेश के शो विंडों कहे जाने वाले गौतमबुधनगर लोकसभा सीट को उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा वोटो से जीते उसके लिये कार्यकर्ता लाभार्थियों तक पहुँच कर प्रचार प्रसार में लगे बैठक में मुख्यरूप से क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर  दादरी विधायक तेजपाल नागर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज़ सिंह खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह पूर्व विधायक खुर्जा बिजेंद्र सिंह पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा आशीष वत्स राकेश राणा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता दीपक भारद्वाज धर्मेन्द्र कोरी सेवानन्द शर्मा मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य रवि जिन्दल पवन रावल पवन नागर गुरुदेव भाटी सचिन शर्मा सतेंद्र नागर आदि मण्डल अध्यक्ष मण्डल प्रभारी मोर्चा प्रकोष्ठ लोकसभा प्रबंधन संचालन विधानसभा चुनाव प्रबंधन संचालन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे