Spread the love
96 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

RWA के चुनाव को लेकर हुआ था दोनो में विवाद

सेक्टर पी-4 सोसाइटी में RWA अध्यक्ष हरेंद्र नागर के ऊपर किया जानलेवा हमला सूत्रों की माने तो दो पक्षों के बीच RWA अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पूर्व से चल रहा था विवाद

ग्रेटर नोएडा के आरएसएस के जिला प्रचारक और विभाग प्रचारक तथाकथित नेता किशन कुमार लगातार बीटा 2 के कोतवाल और एसीपी पर जबरदस्ती मुकदमा लिखवाने को लेकर बना रहे है दबाव आरएसएस के विभाग प्रचारक नेता किशन कुमार अपनी पावर का कर रहे गलत इस्तेमाल पीड़ित हरेंद्र के साथ हुई हाथापाई में पीड़ित हरेंद्र के मुंह पर ज्यादा चोट आने के कारण मुंह के दांत तक टूट कर गिर गए बीटा 2 थाना प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है