Spread the love
160 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- जाट समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा संसद सदस्य कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ की मिमिक्री करके उनका अपमान करने पर कल्याण बनर्जी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के संबंध में एक ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय के लिए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया।

संस्था के उपाध्यक्ष हरप्रसाद सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद एक संवैधानिक पद हैं एवं उनका अपमान समस्त किसान कौम का अपमान है समस्त जाट समाज द्वारा मांग की जाती है कि उनकी सदस्यता खत्म की जाए एवं दंडात्मक कार्यवाही भी की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो सके। इस अवसर पर जाट समाज की ओर से एस.एस. रावत, गजेंद्र सिंह, एसएस सिद्धू,गवेन्द्र सिंह सत्यवीर मुखिया, चतर सिंह, सुबोध चौधरी, हरेंद्र चहल, मोहन मुड़वाल,सुशील सिरोही, अमरदीप सिंह,पंकज डागर, सुधीर राजोरा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे|