Spread the love
103 Views

3 total views , 1 views today

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

ग्रेटर नोएडा:- 22 दिसंबर, ग्रेनो,रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा रामकौर बालिका हाई स्कूल दुजाना में बच्चों को स्वेटर व स्कूल बैग भेंट किये गये।

क्लब अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि स्कूल के मैनेजर हितेंद्र नागर ने क्लब से स्कूल में पढ रहे 150 बच्चों को ठंड से बचने के लिये स्वेटर व किताब कॉपी रखने के लिये बैग देने का अनुरोध किया। जिसे क्लब ने स्वीकार कर सभी बच्चों को स्वेटर व बैग भेंट किये। इस अवसर पर क्लब से रो0 सौरभ बंसल, रो0 संजय गर्ग, रो0 राहुल शर्मा व रंजीत सिंह मौजूद रहे तथा स्कूल समिति से चौ0 देशराम, जयपाल सिंह, महीपाल प्रधान, ईलीचंद व प्रिन्सिपल आशा नागर मौजूद रही इस बात की जानकारी विनोद कसाना मीडिया प्रभारी ने दी।