Spread the love
46 Views

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

सिक्योरिटी की माकूल व्यवस्था करते हुए सेक्टर के सभी 4 गेटों को खुलवाया जाएगा और साथ ही मैन गेट पर पुलिस चौकी भी स्थापित कराई जाएगी: पुष्पेंद्र पंडित।

ग्रेटर नोएडा:- ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 के निवासियों का कहना है कि पिछले कई साल से कुछ मठाधीश किस्म के लोग कुंडली मारे हुए बैठे हुए है और सेक्टर में कोई भी विकास कार्य नही हुआ है:-।

यहां अवारा पशु खुले में घूमते रहते हैं, कटखने कुत्तों और बंदरों के आंतक से लोग परेशान है। दूसरी बडी समस्या यहां सेक्टर के सिर्फ 2 ही गेट खुले हुए है जिससे लोगों को आने जाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पडता है।

उम्मीद है इन तमाम समस्याओं को हल कराते हुए पुष्पेंद्र पंडित पैनल के लोग ही सेक्टर का सामूचित विकास कराएंगे और गांव से सेक्टर बनाने का कार्य किया जाएगा।

इस पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुष्पेंद्र पंडित, महासचिव पद के प्रत्याशी रामवीर भाटी और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी जो कि दूसरी पारी के लिए चुनाव मैदान में है, सुधीर लौर ने स्वच्छ सेक्टर, हरित सेक्टर चलो चलें परिर्वतन की ओर नारा बुलंद करते हुए जीत के प्रति संकल्प जताया है। उन्होंने एक स्वर में कहा कि घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। पूरी उम्मीद है कि इस बार परिर्वतन होने जा रहा है और उनका पैनल भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा फिर घोषणा पत्र में अंकित सभी वायदों को पूरा करते हुए सेक्टर की सभी मूलभूत सुविधाएं दिलाने का काम किया जाएगा। प्राथमिकताओं के सवाल पर पुष्पेंद्र पंडित पैनल के इन प्रत्याशियों ने साफ किया कि यदि चुनाव में जीत होती है तो फिर सिक्योरिटी की माकूल व्यवस्था करते हुए सेक्टर के सभी 4 गेटों को खुलवाया जाएगा और साथ ही मैन गेट पर पुलिस चौकी भी स्थापित कराई जाएगी।

 

 

Loading