Spread the love
112 Views

Loading

फेस वार्ता। बी बी शर्मा:-

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने वृद्धाश्रम में किया समान भेंट

ग्रेटर नोएडा 15 दिसंबर:- रामलाल संस्था द्वारा नॉलेज पार्क 3 ग्रेटर नोएडा में संचालित वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनो को आवश्यक समान जिसमें 21 गद्दे , 20 कंबल, 20 बेडसीट, गर्म कपड़े, गर्म इनर , लोअर, गर्म टोपी, गर्म मौजे, 10 रूम हीटर, 2 पानी गरम करने की रॉड , साबुन डिटर्जन फिनाइल व भोजन सामग्री देसी घी रिफाइंड, सरसो का तेल आदि भेंट किये व सभी को दोपहर का भोजन कराया

इस अवसर पर अतुल जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, के के शर्मा, ऋषि अग्रवाल, अमित गोयल, विजेन्द्र भाटी, बजरंग गोयल, निखिल गर्ग, प्रीति अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, राहुल शर्मा राहुल मित्तल, गुलशन अरोड़ा, यतेंद्र गर्ग आदि रोटेरियन उपस्थित रहे*