Spread the love
45 Views

नोएडा। फेस वार्ता:- 16 वें तीन दिवसीय ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल काउद्घाटन हिंदी सिनेमा भूषण से  सम्मानित हुए  निर्माता पहलाज निहलानी   नोएडा फिल्म सिटी मारवाह स्टूडियो में 16वें तीन दिवसीय  ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमे भारत ही नहीं अपितु कई देशों की हस्तियों ने भाग लिया जिसमें जानी मानी हस्तियों में से हिंदी फ़िल्म निर्माता पहलाज निहलानी, सुखवंत ढड्डा,  आसिफ रजा खान, वेनेजुएला के महामहिम राजदूत  कैपाया रोड्रिग्ज गोंजालेज, घाना के प्रथम सचिव उच्चायोग कॉनराड नाना, ईरान के राजनयिक कोजो असीदु,  नीलम शर्मा, एक्टर  सोहम शाह, जॉर्जिया से”सिटीजन सेंट” फिल्म श्री लाशा सीडीए जॉर्जिया (1 डी) , फिल्म मेकर त्रिलोक मलिक, जीडी मेहता और फिल्म निर्देशक  अशोक त्यागी रहे,  ग्लोबल फिल्म समारोह के निदेशक संदीप मारवाह ने सभी आये हुए मेहमानों का स्वागत किया।

इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसका विषय था कोविड युग के बाद में सिनेमा का बदलता परिदृश्य जिसमें सभी ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा की में अपने छात्रों को शिक्षित करने के लिए पूरी दुनिया को मारवाह स्टूडियो बुला लेता हूँ और कहता हूँ जो शिक्षा, ऊर्जा और तकनीक लेनी है सीख लीजिये जो ज्ञान अर्जित कर लेता है वो आगे बढ़ जाता है क्यों की फिल्म बनाना किसी एक इंसान का का काम नहीं है ये पूरी टीमवर्क है जिसमे रोज नई तकनीक आ रही है जिज्ञासु हो तो तर जाओगे और कुछ कर जाओगे। पहलाज निहलानी ने कहा की यहाँ के छात्रों का जोश देखकर लग रहा है की हमारी फिल्म  इंडस्ट्रीज़ का भविष्य उज्जवल है इतने वर्षो में मैने संदीप जैसा इंन्सान नहीं देखा जो नई तकनीक स्वयं सीखता है फिर अपने छात्रों को सिखाता है। कैपाया रोड्रिग्ज गोंजालेज ने कहा की हम राज कपूर की फिल्मों को याद करते है. आसिफ रजा खान ने कहा इस फेस्टिवल में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और बहुत कुछ सीखने को मिला, त्रिलोक मलिक ने कहा यहाँ आकर मुझे एक नई एनर्जी महसूस हुई में तो छात्रों से यही कहना चाहता हूँ की आगे बड़े और संस्थान का नाम रोशन करे। अंत में संदीप मारवाह ने पहलाज निहलानी को हिंदी सिनेमा भूषण से व सुखवंत ढड्डा को हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया

Loading