पिथौरागढ़। फेसवार्ता– एशियन स्कूल की सांस्कृतिक टीम ने इंडो- नेपाल देश के मध्य चल रहे युधाभास के समापन समारोह मे उत्तराखंड जनपद पिथौरागढ़ के लोकपर्व ‘हिलजात्रा’ का संजीव चित्रण कर दोनों देशों के जवानो के बीच ‘मैत्री’ सम्भंध के मजबूत रिश्तों का एहसास करवाया। इस अवसर पर एशियन स्कूल के संस्थापक स्वामी विरेंद्रानंद जी ने 8 कुमाऊ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कृष्णा थापा, ब्रिगेडियर समर प्रताप सिंह चौहान व नेपाल के ब्रिगेडियर सोनू काज़ी थापा को धन्यवाद व साधुवाद दिया
कि आपने एशियन स्कूल के छात्र- छात्राओ को अपने कैंप फायर प्रोग्राम मे आमंत्रित कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एम.एस. नेगी, कॉर्डिनेटर शिवांगी व निर्मला कापडी, रेणु, पूनम, एम.एस. रावत, राकेश कापडी, डी.एस. धामी, अमृता, महिमा, विद्या, भावना उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने स्कूल को स्मृति चिंह प्रदान कर बच्चो को बधाई दी।।