प्रसिद्ध कलाकार अंशुमन ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से मेले में उपस्थित लोगों का मन मोहा
गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर शिल्प हॉट नोएडा में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले के तीसरे दिन बैंड जगत के जाने-माने कोकोब फरीद बैंड ने अपनी
प्रस्तुति से मेले में समा बांधा एवं प्रसिद्ध कलाकार अंशुमान ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से मेले में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विकास उत्सव मेले में उपस्थित लोगों ने जाने माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवराज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, पुलिस के अधिकारीगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।