रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने किया वृक्षारोपण
गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता भारत भूषण: रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा पूर्व अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के द्वारा एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आज दिनाक 21-3-25 दिन शुक्रवार सुबह बजे 10 बजे आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट सेक्टर P4 में रखा गया।
वृक्षारोपण में आम ,जामुन ,आवला ,नीम ,बोटल पाम, नीबू , व फूलों के 75 पौधे लगाये गए।क्लब द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहता हे कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष विकास गर्ग , मुकुल गोयल , कपिल गुप्ता , विनय गुप्ता , मोहित बंसल , कपिल गर्ग , अशोक सेमवाल , मनु जिंदल , आर्मी इंस्टिट्यूट से डायरेक्टर मेजर जनरल राजेंद्र बाना ,कर्नल दिनेश कुमार त्यागी, डॉ श्यामली सत्पथी, डॉ अनुभव वर्मा ,डॉ प्रियंका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।