Spread the love
68 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा के आईटीएस डेंटल कॉलेज में होली मिलन का आयोजन।

आईटीएस डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में होली मिलन का आयोजन। “समाज को एक धागे में पिरोने का त्योहार है होली” डॉ० सचित आनंद अरोरा।

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता:आई० टी० एस० डेंटल कॉलेज, हॉस्प्टिल एंड रिसर्च सेंटर, ग्रेटर नोएडा में होली मिलन समारोह का अयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर होली की बधाई दी।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सचित आनंद अरोरा ने संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार एकता, प्रेम और खुशी का त्योहार है तथा समाज को एक धागे में पिरोने का कार्य करता है।इस अवसर पर आई०टी०एस० के उपाध्यक्ष श्री सोहिल चड्डा ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्योहार विविधता में एकता का संदेश देता है तथा हम सभी को एक सूत्र में बधें रहने के लिए प्रेरित करता है।