Spread the love
16 Views

Loading

नोएडा/फेस वार्ता भारत भूषण: थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सेक्टर 76 मैट्रो स्टेशन नोएडा के पास एसेन्ट गाडी आती दिखाई दी जिसको रूकने का ईशारा किया गया तो वह नहीं रूके और तेजी से गाडी को भगाने लगे। पुलिस बल द्वारा शक होने पर पीछा किया गया तो कार में सवार व्यक्तियों द्वारा कार से उतरते हुये पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

जिसमें पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान सोनू पुत्र कैलाशचन्द नि0 दरीरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है तथा अन्य 02 अभियुक्तों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अभि0 पवन कुमार पुत्र स्व0 सुन्दर नि0 दहरपुर थाना कपूरपुर जिला हापुड उम्र करीब 31 वर्ष व अभि0 रघुवंश पुत्र बबली सिंह नि0 अछरोंडा थाना परतापुर जिला मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष के रूप में हुयी है। जिनके कब्जे से 01 एसेन्ट कार रजि0 न0ं एचआर 55 एई 5628 व एक तमंचा .315 बोर मय एक खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस बरामद हुये है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों से बरामदगी के संबंध में पूछताछ/आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *