Spread the love
84 Views

Loading

चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार। दादरी/ फेस वार्ता: थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.02.2025 को चावल मिल गेट के पास वाले रास्ते पर जी.टी रोड़ से LT ABC केबिल/तार चोरी करने वाला एक अभियुक्त आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक मारूति सुजुकी सुपरकैरी कार नं0 डीएल 1एल एएम 4835 मय 10 लच्छे LT ABC केबिल/तार लंबाई करीब 250 मीटर बरामद किया गया है। उपरोक्त बरामद गाडी को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवास सुभाष विहार नार्थ घोण्डा थाना भजनपुरा दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष,आपराधिक इतिहास का विवरणः मु0अ0सं0 036/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना बादलपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरणः अभियुक्त के कब्जे से 10 लच्छे LT ABC केबिल/तार लंबाई करीब 250 मीटर बरामद किये गये ।