गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता: जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में चैदहवे दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का रोमांचक आगाज हुआ। इस अवसर पर, राजीव कुमार सिंह कारापाल सुरजीत सिंह उपकारापाल, श्रीमती ज्ञानलता पाल उपकारारापाल, शिशिर कान्त कुशवाहा उपकारापाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह लीग जेल में निरूद्ध खिलाडियों व कार्मिकों के बीच क्रिकेट के माध्यम से समर्पण,टीम भावना और खेल कौशल को बढावा देने के लिये आयोजित की जा रही है।दिन की शुरूआत पहले मैच जेल सनराइजर्स व जेल इण्डियन्स के बीच हुआ। जिसमें जेल इण्डियन्स द्वारा टाॅस जीतकर पहले गेदबाजी करने का निर्णय लिया। जेल सनराइजर्स 10 ओवरों में ही ऑलआउट होकर 105 रन ही बना सकी । जेल सनराइजर्स की तरफ से हिमान्शू ने 29 रन व दीपक ने 24 रनों का योगदान अपनी पारी के लिए दिया। 106 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल जेल इण्डियन्स, जेल सनराइजर्स की अच्छी गेदबाजी के चलते 94 रन ही बना सकी। जेल सनराइजर्स ने इस मुकाबले को 11 रनों से विजयी किया। दूसरा मैचः- दूसरा मैच जेल सुपर किग्ंस व जेल बाॅरियर के बीच खेला गया। जिसमें जेल सुपर किंग्स ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। जेल किंग्स ने बल्लेबाजी करतें हुए 12 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाये। जेल सुपर किंग्स की तरफ से प्रदीप ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 41 रनो की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल बाॅरियर ने यह मुकाबला बडी आसानी से 6वे ओवर में ही 09 विकेट से विजयी किया । जेल बाॅरियर की तरफ से रोहित ने अपनी अच्छी बल्लेबाजी के चलतेे 18 गेदों में 68 रन बनाये व हरिओम सिंह ने अपनी टीम के लिए 05 विकेट लिए। तीसरा मैचः- आज का तीसरा मुकाबला जेल फाईटर और जेल नाइट्राईडर के मध्य देखने को मिला । जेल फाईटर की टीम का आज बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें जेल फाईटर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आज के इस शानदार मैच में जेल फाईटर के बल्लेबाज नीरज ने 49 रन व अरविन्द भाटी ने मात्र 17 बाॅल में 78 रन बनाने के साथ ही जेल नाइट्राईडर के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा। 198 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल नाइट्राइडर, जेल फाईटर की अच्छी गेदबाजी के चलते 36 रनो पर ही ऑलआउट हो गयी। जेल फाईटर ने इस मुकाबले को 162 रनों से विजयी किया।
जैसे-जैसे मैच अपने फाईनल की ओर जा रहा है वैसे ही खेल का अपना अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है।