Spread the love
9 Views

Loading

थाना सेक्टर-58 हत्या के अभियोग में लगभग 16 साल से वांछित 25,000 रूपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

नोएडा/ फेस वार्ता: थाना सेक्टर-58 नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से मु0अ0सं0 692/09 धारा 302 आईपीसी थाना सेक्टर-58 में वांछित 25000 रूपये का इनामी अभियुक्त संजय पुत्र रामसेवक को सेक्टर-62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त वर्ष 2009 से हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा था।

घटना का विवरणः वादी(बच्चे के पिता) द्वारा अपने पुत्र उम्र करीब 2 वर्ष की हत्या होने की घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें वादी द्वारा आरोप लगाया गया था कि उसके पुत्र अमित विश्वास उम्र 02 वर्ष को बिजली का करंट लगाने के बाद जमीन पर पटक कर उसकी हत्या कर दी गयी है। उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त संजय लगातार फरार चल रहा था तथा यह नेपाल भाग गया था काफी समय से पुलिस इसे तलाश कर रही थी।पूछताछ का विवरणः अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह मामूरा में टीवी मैकेनिक का कार्य करता था उसका वादी के घर आना-जाना था, जिसका वादी विरोध करता था। एक दिन जब वादी किसी काम से घर के बाहर गया था, उसकी अनुपस्थिति में अभियुक्त वादी के घर पर गया और उसने वादी के पुत्र उम्र 02 वर्ष की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले उसने लड़के को करंट भी लगाया तथा हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गया और भाग कर नेपाल चला गया। वह काफी दिनों तक छुपकर नेपाल में रह रहा था।अभियुक्त का विवरणः संजय पुत्र रामसेवक निवासी बोकारो खुद, थाना पताही, जिला पूर्वी चंपारण बिहार।

अभियोग का विवरणः मु0अ0सं0 692/09 धारा 302 आईपीसी थाना सेक्टर-58, नोएडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *