थाना बीटा-2 लोहा चोरी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,
कब्जे से चोरी के 28 ग्रिल लोहा, 53 ग्रिल पाइप, 40 कटिंग लोहा पाइप व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण 02 हथौडा, 05 रिंच व पाना, 12 ब्लेड लोहा व 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त ईको वैन कार बरामद।
ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता भारत भूषण: थाना बीटा-2 पुलिस टीम द्वारा सूचना की सहायता से लोहा चोरी करने वाले 03 अभियुक्त 1.जीतू पुत्र मनीराम 2.तोता पुत्र लेखराज 3.गौरव पुत्र महेन्द्र को चुहड़पुर अण्डरपास के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 28 ग्रिल लोहा, 53 ग्रिल पाइप, 40 कटिंग लोहा पाइप व चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण 02 हथौडा, 05 रिंच व पाना, 12 ब्लेड लोहा, 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त ईको वैन रजि नम्बर यूपी 16 ई.सी 1771 बरामद की गई है।
अपराध करने का तरीकाःअभियुक्त शातिर किस्म के चोर है, जो रात्रि के समय ईको कार से हाइवे पर आकर हाइवे के किनारे कार को खडा कर हाइवे की ग्रिल सरिया/लोहे को काटकर झाडियों में छिपा देते हैं व मौका पाकर चोरी कर काटी गयी ग्रिल को ईको कार में लादकर कबाडियों को बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं। अभियुक्तों के द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भिन्न-भिन्न स्थानों पर करीब आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः1.जीतू पुत्र मनीराम निवासी ग्राम चौरोली, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
2.तोता पुत्र लेखराज निवासी ग्राम चौरोली, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर, 3.गौरव पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम चौरोली, थाना जेवर, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत: मु0अ0सं0 47/2025 धारा 317(5) बी.एन.एस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1-घटना में प्रयुक्त ईको वैन रजि नम्बर यूपी 16 ई.सी 1771
2-चोरी के 28 ग्रिल लोहा, 3-चोरी के 53 ग्रिल पाइप, 4-चोरी के 40 कटिंग लोहा पाइप, 5-चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण 02 हथौडा, 05 रिंच व पाना, 12 ब्लेड लोहा, 6-02 अवैध चाकू
गिरफ्तार करने वाली टीमः 1.प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा। 2.उ0नि0 लाल सिंह थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा, 3.उ0नि0 राहुल यादव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा ,।4.मु0आ0 गोविन्द थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा, 5.आरक्षी विवेक यादव थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर,