Spread the love
13 Views
नोएडा वेस्ट/ फेस वार्ता: जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर उपस्थित आम जनमानस, बच्चों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राष्ट्रीय झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।
ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के उपरांत जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान सभा के सदस्यों, संविधान सभा के अध्यक्ष और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद और संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ० भीमराव अम्बेडकर को नमन किये बगैर इस उत्सव को नहीं मनाया जा सकता है।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जैसे महामानव ने आज़ादी के आंदोलन का नेतृत्व किया और उच्च कुलीन वर्ग से आने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने जीवन के अनेक कीमती वर्ष आज़ादी पाने के लिए आन्दोलनों के दौरान जेल में गुज़ार दिए और आज़ादी के बाद ऐसा संविधान बनाकर देश में लागू कराया जो न सिर्फ अगले सैंकड़ों वर्षों तक प्रासंगिक रहेगा बल्कि हमारा संविधान हमें देश, राजनीति और समाज के प्रति कर्तव्यबोध भी कराता है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण के दौरान मुकेश शर्मा, रिजवान चौधरी, धर्म सिंह बाल्मीकि, नीरज लोहिया एडवोकेट, अजय पहलवान, निशा शर्मा, गौतम सिंह, कल्पना सिंह, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, अरुण भाटी, अरविन्द रेक्सवाल, रूपेश भाटी, सचिन भाटी, अवधेश भाटी, धीरा सिंह, रमेश जीनवाल, चंद्रपाल प्रधान, सचिन जीनवाल, आकाश बाल्मीकि,गुड्डू, अमित, मनीष बाल्मीकि, विनीत पारचा, सुनील मेहरौलिया, विजय सैनी, धर्म सिंह हवलदार, रघुवीर, रामकिशन,,रमेश प्रधान, विजय, रघुवीर आदि कार्यकर्ता व लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed