गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता भारत भूषण:पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीना के पर्यवेक्षण में आगामी गणतंत्र दिवस एवं कुंभ मेले के दृष्टिगत चलाये जा रहे ऑपरेशन पहचान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्था व अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया के पर्यवेक्षण में एसीपी 2 सेन्ट्रल श्रीमती दीक्षा सिंह के द्वारा बीडीडीएस टीम व थाना बिसरख पुलिस टीम के साथ थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत फुट पैट्रोलिंग करते हुए राइस चौकी डूब क्षेत्र की झुग्गी झोपडी में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हेतु सत्यापन कराया गया।
उनके द्वारा कॉलोनियों में रहने वाले किरायदारों/काम करने वाले व्यक्तियों का भी सत्यापन कराया गया तथा सभी मकान मालिकों से अपील की गयी है कि किसी भी किरायेदारो को बिना सत्यापन के किराये पर कमरा न दिया जाये और यदि किसी मकान मालिक द्वारा बिना सत्यापन के किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को किराये पर रखा जाता है, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।