Spread the love
10 Views

मानव श्रृंखला बनाकर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण एवं लगभग 20000 छात्र-छात्राओं को दिलाई गयी शपथ,जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों में भी बनाई गई मानव श्रंखला एवं दिलाई गई यातायात नियमों के पालन करने की शपथ

गौतमबुद्धनगर/ फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण: 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद का परिवहन विभाग निरंतर विभिन्न स्तरों पर यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक्स्पो कार पार्किंग ,नाॅलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न स्कूलों प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं, मोटर शाहन डीलरों, ट्रक/ बस यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा ऐतिहासिक मानव श्रृंखला का निर्माण कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ गणमान्य व्यक्तियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा के लिए सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे एवं पीछे बैठे व्यक्ति को पहनाएंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे एवं अन्य बैठे हुए व्यक्तियों को भी सीट बैल्ट लगवायेंगे। कभी कलाबाजी नहीें करेंगे व सदा लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। कभी तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे व सदा निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलायेंगे। कभी गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे एवं कभी भी गलत दिशा से ओवरटेक नहीं करेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ध्यान भटकाने वाली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करेंगे। नशे/नींद/थकान की हालत में कभी वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। सड़क पर पैदल यात्रियों/बच्चों/वृद्धों/दिव्यांगजनों का सदा सम्मान करेंगे। जीवन अनमोल है, अतः सदैव, सुरक्षित व सावधानी पूर्वक वाहन चलायेंगे। आयोजित मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 20000 विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं स्कूली बच्चों के साथ सम्बन्धित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण एवं गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न स्कूलों में भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की स्कूली छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह में अपर जिला अधिकारी( प्रशासन) मंगलेश दुबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन ) डा0 उदित नारायण पाण्डेय, अभिषेक कनौजिया, विपिन चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवांर, यात्री कर अधिकारी के जी संजय एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed