नव नियुक्त बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट, सचिव अजीत नागर ने सभी महिला अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि इन सभी मुद्दों को लेकर जिला जज से वार्ता की जाएगी और इन सभी समस्याओं को दूर कराया जाएगा।
सूरजपुर/फेस वार्ता न्यूज भारत भूषण: दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बार रूम में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में खासकर सभी महिला अधिवक्ताएं शामिल रहीं। बार अध्यक्ष और सचिव समेत विभिन्न नवनिर्वाचित पदाधिकारी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया और विभिन्न मांगों से लेकर उन्हें अवगत कराया गया।
सभी महिला अधिवक्ताओं ने अपने कुछ बिंदु रखे, जिसमें एडवोकेट अर्चना सिंह ने कोर्ट परिसर में होने वाली कार्रवाई को लेकर अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोर्ट रूम में वकीलों की तादात ज्यादा यानी इक्कठे होने के कारण अधिवक्ता एवं जज साहब भी ठीक से कार्य नहीं कर पाते हैं, अगर केस लिस्ट के माध्यम से केस में आवाज लगेगी तो कार्यशैली अच्छी होगी। इसके साथ ही सभी महिला अधिवक्ताओं ने चेंबर, टॉयलेट, महिलाओं के लिए क्रैच, इंश्योरेंस पॉलिसी, कोर्ट परिसर में साफ सफाई की भी मांग की।
नव नियुक्त बार अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट और सचिव अजीत नागर ने सभी महिला अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि इन सभी मुद्दों को लेकर जिला जज से वार्ता की जाएगी और इन सभी समस्याओं को दूर कराया जाएगा।