Spread the love
5 Views

जीवन में सफलता का आधार केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपके विचारों, आपके मूल्यों और समाज के प्रति आपके योगदान में है: पंकज अग्रवाल (वीसी जीएल बजाज)

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज: ग्रेटर नोएडा जी.एल. बजाज के आईएमआर कॉलेज ने बैच 2022-2024 के छात्रों के लिए 15वां दीक्षांत समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया। इस अवसर पर यूजीसी के जनरल सेक्रेटरी डॉ. अविचल राज कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए जी.एल. बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल, आईएमआर की निदेशक डॉ. सपना राकेश, और चेयरपर्सन डॉ. आनंद राय भी उपस्थित रहे। इस खास मौके पर संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

यह दीक्षांत समारोह छात्रों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रतीक बना। तनिषा अग्रवाल ने ओवरऑल टॉपर और फाइनेंस स्पेशलाइजेशन टॉपर बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया। निखिल कुमार ने एचआर स्पेशलाइजेशन टॉपर बनकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। मोहम्मद अकीब नुमान सिद्दीकी ने मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन में टॉप किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता। वीर विक्रम सिंह ने अपने स्पेशलाइजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नमन कुमार ने डेटा एनालिटिक्स स्पेशलाइजेशन में टॉप किया। नूपुर मल्होत्रा ने मार्केटिंग स्पेशलाइजेशन में टॉप कर प्रेरणादायक प्रदर्शन किया।

कॉलेज के रजिस्ट्रार कुलदीप अदना ने बताया कि कुल 259 छात्रों को डिग्री, प्रशस्ति पत्र, प्रदान किये गए । मुख्य अथिति ने डिग्री और पदक से छात्रों को सम्मानित किया और कहा कि इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता से यह साबित किया कि कड़ी मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धियां संस्थान और सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने दीक्षांत समारोह के दौरान सभी छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया। उन्होंने कहा “आप सभी ने अपने समर्पण और मेहनत से यहां तक का सफर तय किया है। आज का दिन केवल आपके लिए ही नहीं, बल्कि आपके परिवार, शिक्षकों और संस्थान के लिए भी गर्व का क्षण है। जीवन में सफलता का आधार केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपके विचारों, आपके मूल्यों और समाज के प्रति आपके योगदान में है। उन्होंने आगे कहा, “आप जहां भी जाएं, अपने कार्यों से न केवल अपने संस्थान, बल्कि अपने देश का नाम रोशन करें। चुनौतियां आएंगी, लेकिन हर चुनौती आपके विकास का एक नया अध्याय होगी। कड़ी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण ही आपको हर मुकाम पर सफलता दिलाएगा। आप सभी आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य निर्माता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *