उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई संपन्न
विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर रखें अधिकारी
गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति के माननीय सभापति धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो स्पष्ट मंशा है कि प्रदेशवासियों हेतु संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।
इसके लिए सभी अधिकारी गण अपने-अपने जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। सभापति ने गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विगत तीन वर्षों में विधान परिषद के अल्पसूचित/तारांकित/ अतारांकित प्रश्नों, विधान परिषद के नियम 115, 105, 110 तथा 111 की सूचनाओं, उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्राप्त याचिकायें, विशेषाधिकार हनन के प्रकरण, विधान परिषद के माननीय सदस्यों से प्राप्त पत्रों पर कार्रवाई, सदन के कार्यों के प्रति जिला स्तर पर सुझाव, संसदीय व्यवहार तथा प्रक्रिया, विधायकों के प्रोटोकॉल के उल्लंघन के प्रकरण, विधायकों के पत्रों के जवाब तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधान परिषद उत्तर प्रदेश के माननीय सदस्यों व माननीय विधायकों द्वारा दिए गए पत्रों के क्रम में निर्धारित समय अवधि में कार्रवाई करते हुए कार्रवाई से उनको भी अवगत कराया जाए। साथ ही कहा कि विभागीय बैठकों, कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य बुलाया जाए। सभापति ने अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के सिद्धांतों पर चलते हुए कार्यकर्ताओं एवं जनता की समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का काम करें, ताकि जनता के बीच में शासन एवं प्रशासन के कार्य प्रणाली को लेकर सकारात्मक संदेश जाता रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभापति को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज बैठक में जो आपके द्वारा मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए गए हैं उनका अधिकारियों के माध्यम से गंभीरता के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में एमएलसी श्री चंद शर्मा, उत्तर प्रदेश विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति के सदस्य तथा गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के जिला प्रशासन एवं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।