Spread the love
13 Views

जीएल बजाज कॉलेज ने वृद्धाश्रम में किया कम्बल वितरण

ग्रेटर नॉएडा/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रोटारैक्ट क्लब ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक कंबल वितरण अभियान आयोजित किया। यह कार्यक्रम गौतमबुद्ध नगर के दौनकौर कस्बे में राज्य सरकार और जन कल्याण परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित वृद्धाश्रम में हुआ।वृद्धाश्रम में 90 से ज्यादा बुजुर्ग रहते हैं, जिन्हें मुफ्त में रहने, खाने और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं मिलती हैं। सभी को कॉलेज के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा और डीन छात्र कल्याण डॉ. महावीर सिंह नरुका ने कम्बल वितरण किया। इस दौरान डॉ. प्रियंका दत्ता, राहुल सिंह और सोनू शर्मा मौजूद रहे। जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि “नव वर्ष पर इस तरह का सेवा कार्य समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।

हमारा उद्देश्य न केवल शिक्षा देना है, बल्कि छात्रों में समाज सेवा की भावना भी विकसित करना है। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ समय बिताना और उनकी जरूरतों का ध्यान रखना हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव है। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि हम समाज के कमजोर वर्गों की मदद कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed