Spread the love
77 Views

Loading

ग्रेटर नोएडा/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: 27 दिसंबर, 2024 को मॉडर्न स्कूल, ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के सहयोग से ‘गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के अमूल्य योगदान का सम्मान करना और श्रेष्ठ विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सराहना था।

कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को अपनी – अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए तथा तनिष्क तंवर को रॉल बॉल स्केटिंग चैंपियनशिप में नॉर्थ जोन में प्रथम आने के लिए भारत विकास परिषद् , विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष विवेक अरोड़ा, एमिटी विश्वविद्यालय के प्रो विवेक कुमार और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू गाँधी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षण में असाधारण योगदान के लिए स्कूल की शिक्षिका श्रीमती संगीता धामा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू गाँधी ने अपने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम हमें अपने देश के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। अगर देश आगे बढ़ेगा तो देश का प्रत्येक नागरिक भी आगे बढ़ेगा और छात्र तो देश का भविष्य हैं। इसलिए उनका सर्वांगीण विकास होना तो आवश्यक ही है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को संदेश दिया कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। हम चाहे कितना भी विकास कर लें, कितनी भी ऊँची उड़ान भर लें लेकिन हमें अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रो विवेक कुमार द्वारा विद्यार्थियों को अपने गुरुओं के प्रति आदर और कृतज्ञता की भावना विकसित करने हेतु शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम ने सभी उपस्थित 336 विद्यार्थियों और शिक्षकों पर गहरी छाप छोड़ी और प्रत्येक को अपने-अपने क्षेत्र में समर्पण और उत्कृष्टता की भावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

You missed