Spread the love
13 Views

ग्रेटर नोएडा/ फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की मासिक बैठक कैंप कार्यालय ग्रेटर नोएडा में हुई जिसकी अध्यक्षता श्याम लाल नागर एवं संचालन राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने किया मासिक बैठक में गौतम बुद्ध नगर में मौजूदा आंदोलन के हालात पर गंभीरता से चर्चा हुई सभी वक्ताओं ने किसानों और किसान नेताओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि सरकार किसान आन्दोलन को कुचलना चाहती है

अंग्रेजों की नीति पर जिला प्रशासन चल रहा है संयुक्त किसान मोर्चा एकजुट है संगठन के सभी कार्यकर्ता 23 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय आव्हान पर सभी संगठन के कार्यकर्ता अलर्ट मोड़ पर है शासन प्रशासन को किसानों की 10 प्रतिशत विकसित भूखंड एवं भूमि अधिग्रहण क़ानून 2013 को लागू करना ही होगा जेल से डराकर प्रशासन ये न सोचें कि इस आंदोलन को ख़त्म कर दिया गया है अपने हक़ और अधिकार के लिए हमेशा लड़ेंगे संवैधानिक तरीक़े से लड़ेंगे और वार्ता के माध्यम मुद्दों को हॉल कराना प्रशासन की नीति में होना चाहिए इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि आज भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सैकड़ों कार्यकर्ता संगठन को छोड़कर किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा में शामिल हुए हैं जिसमें मुख्य रूप से राजकुमार रूप बॉस को तहसील अध्यक्ष दादरी अरुण प्रधान को जिलाध्यक्ष हापुड़ ऋषि पाल को तहसील संगठन मंत्री दादरी अमित मुखिया को तहसील उपाध्यक्ष अनिल को तहसील सचिव राहुल पंडित को युवा जिला प्रभारी किशन पाल को जिला सचिव हापुड़ विनोद नागर को जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर सहित दर्जनों पदाधिकारियों को संगठन में मनोनीत किया गया है संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लोकेश भाटी ने कहा कि सरकार को 23 दिसंबर तक का अल्टीमेटम संयुक्त किसान मोर्चा ने दे रखा है 23 दिसंबर तक अगर आंदोलनकारी किसान लोगों को रिहा नहीं किया गया तो संयुक्त किसान मोर्चा बड़ा निर्णय लेगा जिसकी ज़िम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौक़े पर प्रताप नागर बाल किशन नागर राजकुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद रामनिवास नागर जितेंद्र गुज़र हरिंदर नागर लीलू भगत जी ज्योति भडाना विधू गोस्वामी पूनम भाटी विनोद मलिक गोलू तवर कपिल कसाना भारत नागर नरेंद्र भाटी आशु अटटा राशिद ज़ेवर सौरव यादव नितिन जाटव राहुल दादरी धनंजय कसाना संटी ठेकेदार आदेश प्रधान संदीप चदीला सुभम चेची विपिन कसाना मोहित भाटी निशु बसल अनिश त्यागी धनजय कसाना सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed