Spread the love
188 Views

Loading

गौतमबुद्धनगर/फेस वार्ता न्यूज संवाददाता: समाजवादी पार्टी संगठन ने जिला मुख्यालय पर संसद में देश के गृह मन्त्री अमित शाह द्धारा संविधान के रचियता डा बाबा साहेब अम्बेडकर का उपहास बनाये जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया एवम अमित शाह को मन्त्री मण्डल से बर्खास्त करने की मांग की! समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष डा शशि यादव ने बताया कि बाबा साहेब का पूरा जीवन दलितों पिछडों और महिलाओं की मुक्ति के लिये समर्पित रहा था, ऐसे महान व्यक्ति के बारे में ग्रह मन्त्री का बयान न केवल शर्मनाक है अपितु दलित पिछडों की प्रति भाजपा की घटिया मानसिकता को भी दर्शाता है।उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिये धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने किया। जिसमें डा महेन्द्र नागर, इन्द्र प्रधान,फकीर चन्द नागर कुलदीप मोहित यादव मोहित भाटी विकास जतन प्रधान राहुल आर्यन विपिन कसाना हुकम सिंह भारती महेश चेयरमैन अनूप तिवारी उपदेश नागर और समस्त समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता और नेतागण महिला सभा की जिला सचिव दिशु भारद्वाज, अंजलि श्रीवास्तव समेत कार्यकर्ताओ की शानदार भागीदारी रही।

You missed