Spread the love
9 Views

नाटक और फिल्मों के माध्यम से अच्छे सिनेमा को लोगों तक पहुंचाएं: पारुल अग्रवाल।

मुंबई।फेस वार्ता:- टाउनहॉल पिक्चर्स की ओर से “मुंबई में ‘आधी रात के बाद’ नाटक की शानदार प्रस्तुति, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया! मुंबई: “आधी रात के बाद” मुंबई के आराम नगर स्थित अम्ब्रोसिया थिएटर में टाउनहॉल पिक्चर्स द्वारा मंचन किए गए नाटक को दर्शकों की ओर से अत्यधिक प्रशंसा और प्यार मिला। इस नाटक को डॉ. शंकर शेष ने लिखा है, जिसमें उन्होंने समाज की कुरीतियों और सरकारी अव्यवस्था को बखूबी दर्शाने की कोशिश की है। नाटक को तलत उमरी ने निर्देशित किया है।

नाटक में पारुल अग्रवाल, अनीस अहमद और तलत उमरी मुख्य भूमिकाओं में रहे, जिन्होंने नाटक के उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया। संगीत और लाइट्स का कार्य प्रदीप भास्कर द्वारा संभाला गया। नाटक को सार्थक बनाने हेतु हमारी पूरी टीम और कलाकारों ने पूरी मेहनत की है। टाउनहॉल पिक्चर्स के संस्थापक शशांक सिंह तोमर और पारुल अग्रवाल ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि वे नाटक और फिल्मों के माध्यम से अच्छे सिनेमा को लोगों तक पहुंचाएं। साथ ही, टाउनहॉल पिक्चर्स छोटी फिल्मों, विज्ञापनों आदि का निर्माण करने में भी सक्रिय है।

Loading