Spread the love
134 Views

Loading

फेस वार्ता- संवाददाता नोएडा:- सैक्टर 63 नोएडा अवैध शस्त्र के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद। थाना सैक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गुलजार पुत्र रहमू को छिजारसी अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद। विवरणः गुलजार पुत्र रहमू (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम पिपलैडा थाना धौलाना, जनपद हापुड बरामदगी -01 तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः1-मु0अ0सं0 571/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 63 नोएडा2-मु0अ0सं0 74/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना धौलाना जनपद हापुड3-मु0अ0सं0 563/2018 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सैक्टर 58 नोएडा4-मु0अ0सं0 540/2018 धारा 392/411 भादवि थाना सैक्टर 58 नोएडा